Reservation not available in long distance trains

ट्रेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गर्मी में स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में घूमने जाने की  तैयारी कर लोगों के मंसूबों पर रेलवे की प्रतीक्षा सूची भारी पड़ रही है। सीट आरक्षित नहीं हो पा रही है और प्रतीक्षा सूची समाप्त नहीं हो रही  है। 

सालभर से लोग गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने की योजना बनाते हैं। कुछ लोग धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं और तो कुछ लोग पहाड़ पर, बच्चे भी सालभर  से किए जा रहे वादों को पूरा करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन ट्रेनों की हालत यह है कि उनमें सीट आरक्षित नहीं हो पा  रही  है। धार्मिक यात्रा में हाथरस से लोग सबसे ज्यादा वैष्णो देवी, पूर्णागिरि, नगरकोट आदि स्थानों पर दर्शन के लिए जाते हैं। नैनीताल, रामनगर, शिमला, जम्मू कश्मीर के अलावा पूर्वोत्तर के इलाकों में जाते हैं। 

हाथरस से होकर लंबी दूरी की कई साप्ताहिक ट्रेन गुजरती हैं। इनमें जयपुर से कामाख्या, रामनगर से बांद्रा समेत अन्य ट्रेन भी यहां से निकलती हैं। इन सभी ट्रेनों में जून माह में एक भी सीट खाली नहीं है। अब लोग तत्काल टिकट के लिए भी  प्रयास करते  हैं, लेकिन वहां भी निराशा  ही  हाथ लग रही है। 

10-15 दिन से रिजर्वेशन के लिए सभी गाड़ियां देख ली हैं।  पूर्णागिरी जाने के लिए टिकट बुक नहीं हो रही। अब मजबूरी में कल दर्शन के लिए वेटिंग टिकट से परिवार के साथ जाऊंगा। -वरुण वर्मा, स्थानीय निवासी

कई स्थानों पर घूमने जाने के लिए प्लान तैयार किया , लेकिन रेल में रिजर्वेशन न मिलने के कारण प्लान लटका हुआ है। -पदम सिंह, स्थानीय निवासी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *