Etawah News: महेंदीपुर गांव में ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान एक घर की पक्की दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।


Wall collapsed during drain construction, three MNREGA workers died and two injured, referred to hospital

घटनास्थल पर ग्रामीण
– फोटो : amar ujala

Trending Videos



विस्तार


इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक मकान की दीवार गिरने से रास्ते पर ग्राम पंचायत की नाली निर्माण का काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। इससे तीन मनरेगा मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ब्लॉक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Trending Videos

महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में मेहंदीपुर गांव के अंदर से होकर जाने वाले रास्ते के किनारे ग्राम पंचायत पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण करा रहा था। इस पर करीब दस मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। वहीं, दूसरी साइड में एक परशुराम राजपूत के घेरे की एक गली के किनारे काम कराया जा रहा था।

यहां परशुराम के घेरे की किनारे खड़ी करीब दस फीट ऊंची और 15 मीटर लंबी पक्की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे काम कर रहे मजूदर उस दीवार के मलबे में दब गए। गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे दीवार गिरी। इसमें प्रदीप (40) पुत्र जगदीश नारायण, चंद्र प्रकाश (35) पुत्र दयाराम, रामानंद (45) पुत्र गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *