Waqf Amendment Bill: Qari Shafiqur Rahman said - ready for movement like Shahin Bagh

शाही जामा मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते लोग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले खिताब करते हुए मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने कहा कि रमजान के बाद यह पहला जुमा है। हम नेक काम करके फारिग हुए हैं। अल्लाह हम से राजी है, इसलिए अल्लाह से मांगो, उस से अपना रिश्ता मजबूत करो। आज दुनिया में कोई हमारा हामी और मदद करने वाला नहीं है। फलस्तीन पर हो रहे जुल्म को पूरी दुनिया तमाशा बनकर देख रही है। इसी तरह हिंदुस्तान में भी मुसलमान इस वक्त बेबस हैं। वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है। देश याद रखेगा कि एक काले कानून को पास करने लिए आधी रात तक संसद को चलाया गया। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

Trending Videos

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *