
शाही जामा मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f01031849f1c2de108b086″,”slug”:”waqf-amendment-bill-qari-sharifur-rahman-said-ready-for-a-movement-like-shahid-bagh-2025-04-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वक्फ संशोधन बिल: कारी शफीकुर्रहमान बोले- शाहीन बाग जैसे आंदोलन के लिए तैयार… जानें मेरठ शहर काजी का भी रुख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शाही जामा मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले खिताब करते हुए मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने कहा कि रमजान के बाद यह पहला जुमा है। हम नेक काम करके फारिग हुए हैं। अल्लाह हम से राजी है, इसलिए अल्लाह से मांगो, उस से अपना रिश्ता मजबूत करो। आज दुनिया में कोई हमारा हामी और मदद करने वाला नहीं है। फलस्तीन पर हो रहे जुल्म को पूरी दुनिया तमाशा बनकर देख रही है। इसी तरह हिंदुस्तान में भी मुसलमान इस वक्त बेबस हैं। वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है। देश याद रखेगा कि एक काले कानून को पास करने लिए आधी रात तक संसद को चलाया गया। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।