संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 26 Mar 2025 11:34 PM IST

Water Corporation did not get the road repaired

सोरोंजी वार्ड 19 स्थित मोहल्ला बदरिया की क्षतिग्रस्त गली।


loader



सोरोंजी। वार्ड 19 के मोहल्ला बदरिया में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत जल निगम ने नहीं करवाई। नतीजा जगह-जगह गड्ढे हो गए। उनमें पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है वार्डवासियों का कहना है कि गलियां संकरी हैं। पाइपलाइन डाले के लिए सड़क भी खोदकर यूं ही छोड़ दी गई। पैदल ही नहीं वाहनों के आवागमन में खासी दिक्कत होती है। क्षेत्रीय निवासी सोहन सिंह, सोनू, राधे, बाबू, शिशुपाल, करन सिंह आदि ने क्षतिग्रस्त गलियों के मार्ग सही कराए जाने की मांग की है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *