संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 26 Mar 2025 11:34 PM IST

सोरोंजी वार्ड 19 स्थित मोहल्ला बदरिया की क्षतिग्रस्त गली।

{“_id”:”67e441a5baf611df0f0af25e”,”slug”:”water-corporation-did-not-get-the-road-repaired-kasganj-news-c-175-1-kas1001-129662-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जल निगम ने नहीं कराई सड़क की मरम्मत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 26 Mar 2025 11:34 PM IST
सोरोंजी वार्ड 19 स्थित मोहल्ला बदरिया की क्षतिग्रस्त गली।
सोरोंजी। वार्ड 19 के मोहल्ला बदरिया में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत जल निगम ने नहीं करवाई। नतीजा जगह-जगह गड्ढे हो गए। उनमें पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है वार्डवासियों का कहना है कि गलियां संकरी हैं। पाइपलाइन डाले के लिए सड़क भी खोदकर यूं ही छोड़ दी गई। पैदल ही नहीं वाहनों के आवागमन में खासी दिक्कत होती है। क्षेत्रीय निवासी सोहन सिंह, सोनू, राधे, बाबू, शिशुपाल, करन सिंह आदि ने क्षतिग्रस्त गलियों के मार्ग सही कराए जाने की मांग की है।