

{“_id”:”686d7f1fb0dad6d577075e29″,”slug”:”water-drainage-stopped-due-to-soil-being-put-on-the-road-waterlogging-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-593600-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सड़क पर मिट्टी डालने से रुका पानी का निकास, जलभराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। रक्सा-राजापुर मार्ग पर मिट्टी डालने से मंगलवार को हुई भारी बारिश से जलभराव हो गया। इससे लोगों का निकलना दूभर हो गया। कंपोजिट विद्यालय हैवदा के छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राहगीर सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पानी घुटने तक है। यहां से गुजरने पर गाड़ियां बंद हो जाती हैं। जलनिकासी की जगह मिट्टी डाल दी गई है। वहीं, कंपोजिट विद्यालय हैवदा के छात्र नवीन का कहना है कि साइकिल से निकलने के दौरान वह गिरते-गिरते बचा। निशी ने कहा कि गंदे पानी से ही विद्यार्थी निकलने के लिए मजबूर हैं। बताया गया कि एक व्यक्ति ने अपनी भूमि के सामने मिट्टी डाल दी है। बीएसए विपुल शिव सागर का कहना है कि समस्या का जल्द निस्तारण करवाया जाएगा। ब्यूरो