water in Aliganj's BRC building roofs are leaking work is being carried out by tying foil

छत से टपकता पानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शासकीय निर्माण कार्यों में किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है इसका अंदाजा एटा के अलीगंज मे स्थित बीआरसी भवन को देखकर लगाया जा सकता है। वर्तमान में पूरी दीवारों में सीलन आ गई है। वहीं छत भी टपक रही है। छत से टपक रहे पानी को रोकने के लिए कमरों में पन्नियां लगाई गई हैं। शासकीय कार्यालय के दस्तावेज खराब होने का खतरा बना हुआ है। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार बीआरसी भवन मे वर्तमान में कार्य न कराए जाने के चलते जर्जर हो चुका है। भवन की छत से बारिश का पानी लगातार टपक रहा है इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। छत से टपक रहे पानी के चलते कर्मचारी काम न करने के लिए मजबूर हैं। छत से टपक रही पानी के कारण कंप्यूटर, एलइडी, सरकारी दस्तावेज खराब होने का भय बना हुआ है साथ ही साथ भवन की छत पर जगह-जगह दरारें आ गई है अगर जल्द से जल्द बीआरसी भवन की मरम्मत नहीं कराई गई तो सरकार को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है और दस्तावेज खराब होने से कई कार्य में बाधा आ सकती है। 

बीआरसी भवन में पानी टपक रहा है। इससे निजात पाने के लिए अधिकारियों ने कमरों में मौजूद कंप्यूटरों व दस्तावेजों पर पन्नी लगवा दी हैं। कर्मचारियों का कहना है कि भवन में रखे दस्तावेज खराब होने का खतरा है। चूंकि पूरे भवन में सीलन है, इससे दस्तावेज भी खराब हो रहे हैं। दीवारों में शीत चढ़ी होने के कारण भवन में करंट फैलने का खतरा भी बना हुआ है। खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि छत व दीवारों में आ रही सीलन को दिखवाया जाएगा और जल्द से जल्द बीआरसी भवन की मरम्मत कराई जाएगी जिससे किसी भी कर्मयोगी को असुविधा का सामना न करना पड़े।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *