उरई। नगर निकायों के लोग जल संस्थान का पानी तो लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बकाया जमा करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे। नतीजतन जल संस्थान पर करीब नौ करोड़ रुपये की बकायेदारी हो गई है। ऐसे में जल संस्थान ने 5471 उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी किया है।

अधिशासी अभियंता सोमप्रकाश ने शुक्रवार को बैठक कर नोटिस वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सितंबर के अंत तक सभी नोटिस उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएं और इसके बाद आरसी जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी जाए। अभियंता ने बताया कि इस साल का वसूली लक्ष्य नौ करोड़ रुपये रखा गया है। वर्तमान में करीब 84 हजार उपभोक्ताओं पर यह राशि बकाया है। पिछले वर्ष लगभग 16 करोड़ रुपये की बकायेदारी थी, जिसमें से छह करोड़ की वसूली की गई थी। इस बार भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

अब तक 5471 उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें उरई नगर के 4028, रामपुरा नगर के 96, कोटा नगर के 161, कदौरा नगर के 116, कोंच के 424, माधौगढ़ के 64, जालौन के 302 और ऊमरी नगर के 280 उपभोक्ता शामिल हैं। इनसे कुल 1.55 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। इसके अलावा अन्य बकायेदारों को पहला नोटिस और बिल भेजे जा रहे हैं।

जलसंस्थान के जेई श्याम बहादुर ने बताया कि सभी कर्मचारियों को बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करते हैं तो मोहल्लों में जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *