संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 10 Jun 2025 01:34 AM IST

Water should be released soon in the dried up old Ganga

मुख्यमंत्री से मुलाकात करते नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन शाक्य, भाजपा नेता प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्र


loader



पटियाली। कस्बा के विकास को लेकर सोमवार को उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन शाक्य और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. शशि मिश्रा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्राचीन सूखी पड़ी बूढ़ी गंगा में जल छुडवाने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। नीरज किशोर मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से पहली मांग में प्राचीन सूखी पड़ी बूढ़ी गंगा में पानी छोड़े जाने, नगर पंचायत कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण, परिवहन व्यवस्था बेहतर करने के लिए रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की मांग की है। वहीं गंजडुंडवारा रोड से नरदोली रोड बाईपास चौड़ीकरण कराए जाने भी मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं को उनकी मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *