
Water
– फोटो : istock
विस्तार
आगरा के शाहगंज पंपिंग स्टेशन से जुड़े सुभाष पार्क, धाकरान, नई और पुरानी ईदगाह कॉलोनी, शाहगंज रोड और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोग रविवार को ही अपनी जरूरत का पानी भरकर रख लें। सोमवार 13 मई को सुबह 10 से रात 8 बजे तक फीडर मेन लाइन के लिए शटडाउन लिया जाएगा। इस वजह से 13 मई को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जलनिगम नगरीय के अधिशासी अभियंता विवेक सिंह ने बताया कि आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 में शाहगंज पंपिंग स्टेशन में फीडर मेन लाइन के कनेक्शन का काम किया जाएगा। सुभाष पार्क की फीडर मेन लाइन को जोड़ा जाएगा, इस वजह से 13 मई को पानी का शटडाउन लिया जाएगा।
इस वजह से शाहगंज पंपिंग स्टेशन से जुड़े सुभाष पार्क, धाकरान, सुंदरपाड़ा के पास, नई ईदगाह कॉलोनी, पुरानी ईदगाह कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में पानी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने रविवार और सोमवार की सुबह होने वाली जलापूर्ति के दौरान ही अपनी जरूरत का पानी स्टोर करने की अपील लोगों से की है।