water tank built in Brij Vihar in Agra on verge of collapse due to continuous leakage

ब्रज विहार पानी की टंकी का लीकेज
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कमला नगर क्षेत्र के बृज विहार फेज-2 में बनी पानी की टंकी ढहने के कगार पर है। जर्जर हो चुकी टंकी से पानी लगातार रिस रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में मथुरा जैसा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने पानी की टंकी की मरम्मत की मांग महाप्रबंधक, जलकल से की है, लेकिन मरम्मत हुई, न कोई आश्वासन दिया गया।

बृज विहार पानी की टंकी से 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पीने के पानी की आपूर्ति हो रही है। बृज विहार, नटराजपुरम, सुभाष नगर, राधा विहार, कर्मयोगी एन्क्लेव, बृज धाम, अमिता विहार, गोकुल धाम, कृष्ण लोक, विमल वाटिका समेत कॉलोनियों में इससे पानी पहुंचता है, लेकिन अब यह टंकी जर्जर हो चुकी है। कई जगह से हो रहे लीकेज के कारण लोगों में डर है। 

लोग क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महाप्रबंधक जलकल को टंकी की मरम्मत की मांग कर चुके हैं। क्षेत्र के पीयूष अग्रवाल ने कहा कि लीकेज के कारण मथुरा जैसा हादसा हो सकता है। इससे टंकी के पास रहने वाले 25 से 30 घरों को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने टंकी की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *