Waterlogging everywhere in the city due to rain

बारिश से सिकंदराराऊ के मोहल्ला बारहसैनी में हुआ जलभराव
– फोटो : संवाद

विस्तार


बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। 5 जुलाई की दोपहर 12 बजे से फिर झमाझम बारिश हुई। करीब 45 मिनट की बारिश ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए, लेकिन सड़कों पर हर तरफ जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केे अनुसार अगले छह दिन बादल छाए रहने के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चल रहा है। कुछ समय तेज बारिश होती है तो बाकी समय बूंदाबांदी होती रहती है। 5 जुलाई को हुई बारिश से श्रीनगर, रमनपुर, गिर्राज कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, कैलाश नगर सहित कई स्थानों पर जलभराव हो गया। जिला अस्पताल, सदर कोतवाली, सीएमओ कार्यालय आदि सरकारी कार्यालयों के परिसर जलमग्न हो गए। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को हुई। सड़कों पर कीचड़ होने से दोपहिया वाहनों के फिसलने की संभावना बनी रही। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री व अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसआर सिंह का कहना है कि अगले छह दिन यह सिलसिला जारी रह सकता है।

धान-बाजरा की बुवाई में फायदेमंद है बारिश

3 जुलाई को हुई बारिश से धान की रोपाई कर रहे किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस समय खरीफ की फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। खरीफ के सीजन में किसान प्रमुख रूप से धान और बाजरा की खेती करते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसआर सिंह का कहना है कि धान की फसल के लिए बारिश काफी लाभदायक होती है। बारिश से धान की गुणवत्ता और उपज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस समय हो रही बारिश धान की रोपाई के लिए फायदेमंद हे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें