loader


बरेली में मूसलाधार बारिश शहरवासियों को लिए आफत लेकर आई। मंगलवार को सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया। बुधवार को भी यही हाल है। कई इलाकों में जलभराव इस कदर रहा कि लोग घरों में कैद हो गए। नौकरीपेशा लोग किसी तरह बारिश में भीगते हुए दफ्तर पहुंचे। जलभराव से निपटने के नगर निगम के इंतजाम भी फेल नजर आए। रेजीडेंसी कॉलोनी, वीर सावरकर नगर, संजय नगर, मॉडल टाउन, सुभाषनगर, हजियापुर, सिकलापुर, दुर्गानगर, जोगी नवादा, मढ़ीनाथ, मुंशीनगर में मुख्य मार्ग बारिश के बाद तालाब की तरह नजर आए। हजियापुर, रजा कॉलोनी और छोटी विहार में पानी घरों में घुस गया। सुभाषनगर पुलिया के नीचे हुए जलभराव की वजह से कई वाहन बंद हुए। लोग गिरते-गिरते बचे।

यह भी पढ़ें- बारिश से हाल बेहाल: बरेली में जर्जर मकान गिरा… सड़कों पर जलभराव से आफत, घरों में भरा पानी; देखें तस्वीरें

 




Trending Videos

waterlogging on the roads houses filled with water due to heavy rain in Bareilly

कॉलेज के सामने सड़क पर जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


हजियापुर में यूनानी मेडिकल कॉलेज के आगे दो से तीन फीट पानी भरा रहा। कई घरों में एक से दो फुट तक पानी भर गया। मॉडल टाउन और डीडीपुरम में सीएम ग्रिड योजना से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से अव्यवस्थाएं हावी रहीं। रिक्खी सिंह इंटर कॉलेज के सामने कई घंटे पानी भरा रहा। 


waterlogging on the roads houses filled with water due to heavy rain in Bareilly

जोगी नावादा मार्ग पर हुआ जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


छोटी विहार के कई घरों में तीन दिन से पानी भरा है। यहां के रहने वाले हरपाल सागर ने बताया कि जल निकासी का सिस्टम फेल होने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। मिनी बाइपास के निकट रजा कॉलोनी के पार्षद अलीम खां सुल्तानी ने बताया भूतल पर पानी भरने से 15 परिवार घर के पहले तल पर रहने के लिए मजबूर हुए।

 


waterlogging on the roads houses filled with water due to heavy rain in Bareilly

रेजीडेंसी कालोनी में हुआ जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


यहां भी जलभराव से लोग परेशान 

  • सैदपुर हॉकिंस के सेवाधाम और राधिका एनक्लेव की सड़कें तालाब बन गईं।
  • मिनी बाइपास से भगवंतापुर मोड़ तक की सड़क पूरे दिन तालाब बनी। 
  • वंशीनगला के मुख्य मार्ग पर जलभराव रहा।  
  • आकाशपुरम कॉलोनी के मार्ग जलमग्न रहे। 


waterlogging on the roads houses filled with water due to heavy rain in Bareilly

श्यामगंज डलावघर के बाहर सड़क तक फैला कूड़ा
– फोटो : अमर उजाला


कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बारिश में फेल

बारिश के दौरान मंगलवार को श्यामगंज डलावघर के सामने कूड़ा सड़क पर था। घर-घर कूड़ा लेने और डलावघर से कूड़ा बाकरगंज भेजने की व्यवस्था फेल रही। आकाशपुरम वार्ड की पार्षद पूनम राठौर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि बारिश में भी कूड़ा निस्तारण प्रभावित न हो।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *