Waterworks will be built in the Yamunapar area of Agra

आगरा में यमुनापार इलाके का जल संकट जल्द दूर होगा। यहां पर वाटर वर्क्स बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। एत्मादपुर के विधायक धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना (ट्रांस यमुना जोन- । एवं ।।) की स्वीकृत लागत 412.94 करोड़ है। योजनान्तर्गत मुख्य रूप से ट्रान्स यमुना जोन-1 व जोन-2 में 11 वार्ड को पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित किया जाएगा। इस दाैरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी माैजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *