{“_id”:”67350fd2baa03bc7b00ca257″,”slug”:”we-walk-with-the-trust-of-baba-the-city-echoed-with-the-hymn-of-orai-news-c-224-1-ori1005-122130-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, के भजन से गूंजा नगर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालपी। देवउठानी एकादशी पर बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव भूरेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे। भजन गायकों ने लोगों को अपनी आवाज से झूमने पर मजबूर कर दिया।
खाटू श्याम परिवार व श्याम प्रेमी मंडल कालपी द्वारा खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देवउठानी एकादशी को एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम पर नगर भूरेश्वर मंदिर के पास रात्रि जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक कलाकर कानपुर से आई दीपांशी तिवारी ने जैसे ही गाया कि हमतो बाबा के भरोसे चलते हैं, तो भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। नेहा वर्मा गाया कि वृन्दावन जाऊंगी, सखी न लौट के आऊंगी की हाजरी लगाई। ऋषभ द्विवेदी मैनपुरी ने गाया कि जिसके साथ है बाबा उसे कौन है मिटाने वाला के कीर्तन पर लोग जमकर नाचे। जन्मोत्सव में 56 भोग लगाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए संत व संभ्रांत व्यक्तियों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश चौरसिया, हर्षित पुरवार,अश्वनी साहू, गोपाल सैनी, भूरे पुरवार, विवेक गुप्ता, नीरज विश्नोई, संजय निगम, भोला महाराज, सीताराम महाराज, पप्पी खन्ना, हैप्पी ठाकुर आदि को कमेटी के लोगों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस फोर्स मौजूद रही।