Weather change temperature drop in Bareilly

आसमान में छाए बादल।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


बरेली में जल्द ही कड़ाके की ठंड का सामना शहरवासियों को करना पड़ सकता है। सोमवार को मौसम ने करवट लेने के साथ ठंड का अहसास शहरवासियों को करा दिया। दिनभर धुंध और बादल मंडराते रहे। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक रविवार देर रात शहर में निम्न वायुदाब क्षेत्र बना। तेज हवा के साथ पहाड़ों के बादलों ने रुहेलखंड क्षेत्र में प्रवेश किया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.1 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। 

सोमवार को सुबह से घने बादल मंडराते रहे। धूल भरी हवा चली। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज हुई। जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। शाम चार बजे ही अंधेरा छाने लगा। ठंड भी बढ़ती गई। रात नौ बजे तक सामान्य दिनों में आवाजाही वाली सड़कों पर ठिठुरन के चलते और बारिश की संभावना से सन्नाटा सा पसरा रहा।

देर रात कुछ इलाकों में रिमझिम का भी अनुमान जताया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठे पश्चिमी विक्षोभ से ही मौसम करवट ले रहा है। हल्की, तेज बारिश न होने से मंगलवार को भी कमोवेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *