
वाराणसी में मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पछुआ हवाओं के चलने के बाद अब शनिवार से ही हवा का रुख बदल गया है। पुरवा हवाओं के चलने का ही असर है कि मौसम भी बिलकुल साफ है। रविवार सुबह से सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई है कि गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि अभी सुबह हवा ठप है लेकिन बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अब दिन में गर्म हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले पांच बदमाश हिरासत में, आज होगा बड़ा खुलासा
इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी भी बढ़ने के आसार है। बताया कि इधर चार पांच दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था वह फिर बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।