
कानपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और जेट स्ट्रीम की वजह से मौसम अचानक बदल गया। कानपुर समेत आसपास के शहरों में रविवार को रात भर हुई बारिश ने ठंड फिर से बढ़ा दी है। रात भर हुई बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। मंगलवार को भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हो सकती है।
सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार मौसम में बदलाव का यह सिलसिला 48 घंटे के लिए आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को मौसम में थोड़ा अंतर जरूर आ सकता है। डॉ.पांडेय के अनुसार मौसम में यह बदलाव महानगर सहित मध्य व पूर्वी क्षेत्र में है। बताया कि सोमवार को कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना है।
