Yellow and orange alert issued for many district in Uttar Pradesh.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर यलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज व संत कबीरनगर, सिद्दार्थनगर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें – योगी सरकार के मंत्री भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कट सकता है वरुण गांधी का टिकट, भाजपा ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें – मुख्तार के बाद विधायक बेटे अब्बास अंसारी की बढ़ेंगी और मुश्किलें!, इस मामले में STF ने दाखिल की चार्जशीट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं-आंधी चल सकती हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40-50 तो पश्चिम में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बारिश-बदली से गिरा पारा

इन सबके बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं चलने, बादलों के छाए रहने के कारण बुधवार को दिन के अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में बुधवार को गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश ने भिगोया तो लोगों को तपन से मामूली राहत भी मिली। इन स्थानों पर एक मिमी से भी कम बारिश हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज