Weather in up: It rained in the entire state, the weather of the state is going to change once again from Tues

पूरे प्रदेश में हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बूंदाबादी व बारिश हुई। इस पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही मंगलवार से प्रदेश में जारी वर्षा का दौर थम जाने के आसार हैं। मंगलवार को ज्यादातर हिस्से में धूप निकलने के आसार हैं। पिछले पांच दिनों में सबसे ज्यादा बारिश पश्चिम यूपी में सहारनपुर में (31.3 मिमी) दर्ज की गई। वहीं पूर्वी यूपी में सुल्तानपुर में सबसे अधिक (31.3 मिमी) बारिश दर्ज हुई। मौसमविदों के मुताबिक मौसम शुष्क होने पर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार विकिरणीय शीतलन एवं सतही स्तर पर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठण्डी उत्तरी पश्चिमी हवाओं व ऊपरी क्षोभमंडल में 260-270 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम के कारण उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों से आ रही ठण्डी हवाओं की वजह से आगामी 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

शुष्क रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने आसार है। वहीं कुछ इलाकों जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में बादल गरजने व वज्रपात की आशंका जताई है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं फतेहगढ में न्यूनतम तापमान 11डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अधिकतम तापमान चुर्क में 24.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं प्रयागराज में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *