Weather in UP: Monsoon became sluggish in UP

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता दोबारा सुस्त होने से फिलहाल अगले दो से तीन दिन यूपी में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Trending Videos

बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल बिन बरसे ही लौट गए। इस वजह से उमस भरी गर्मी रही और दिन के तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। इटावा में दो मिमी और अलीगढ़ में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने और कम दबाव क्षेत्र के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि दो सितंबर से दोबारा मानसून के सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश के आसार बनेंगे।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान प्रयागराज में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं बहराइच में 36.4 डिग्री और बस्ती में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 20.6 डिग्री सेल्सियस तो मुजफ्फरनगर में 21.2 डिग्री और गाजीपुर में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *