राजधानी लखनऊ के मौसम में अचानक आए बदलाव ने अक्तूबर के महीने में दिसंबर का अहसास कराया है। दो दिन में अधिकतम तापमान पर पारा 8.2 डिग्री लुड़क चुका है। लगातार छाई चदली से दोपहर और शाम का फर्क मिट गया है। बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी से मंगलवार को हवा में अच्छी खासी ठंड महसूस हुई। लोगों को छाता व रेनकोट लेकर घर से निकलना पड़ा।

मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने नजर आए। सोमवार की रात भी रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई जी मंगलबार को दिन में भी जारी रही। छठ पर्व पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं को काफी इंतजार भी करना पड़ा। मंगलवार को दिन में कई बार बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें – यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ सहित इन इलाकों में गिरा पारा; जारी हुई चेतावनी



ये भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी… 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा गन्ने का मूल्य, अब ये होगा दाम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को मौसम में सुधार होगा। लखनऊ में धूप-छांव वाला मौसम देखने को मिल सकता है। बादलों के छंटने और धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की उछाल के आसार हैं, हालांकि बृहस्पतिवार को मोथा चक्रवात के असर से दोचारा बादल, बूंदाचादी के साथ पारे में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं।

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री की गिरावट के साथ 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

राजधानी में बीते पांच दिन में पारे में उतार-चढ़ाव


































 तारीख  अधिकतम   न्यूनतम
 28 अक्तूबर  25.4  19.9
 27 अक्तूबर  28.0  23.2
 26 अक्तूबर  33.6  22.0
 25 अक्तूबर  33.0  21.4
 24 अक्तूबर  33.7 22.2

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *