Weather In Up: Temperature Goes 47.8 In agra

भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आग बरसाता सूरज, भट्ठी की तरह तपती धरती और लू के थपेड़े। मई माह के आखिरी सप्ताह के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। पिछले 26 सालों में सोमवार दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। हालत ये थे कि सुबह 8 बजे ही सूरज की किरणों की तपिश ने मार्निंग वॉक करने वालों को बेचैन कर दिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार दिन व रात के तापमान में वृद्धि को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

गर्मी ने इस साल एक ही महीने में पांच बार गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूटने में अभी 1 डिग्री सेल्सियस की कमी है लेकिन दूसरे, तीसरे, चौथे और छठवें और सातवें सबसे गर्म दिनों में मई 2024 का नाम जुड़ गया है। सुबह 8 बजे ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था। सुबह 9 बजे तापमान 39, 10 बजे 41, 11 बजे 43, 12 बजे 44, 1 बजे 45 और दोपहर 2 बजे 47 डिग्री के अधिकतम स्तर पर पहुंचा। पारे का यह अधिकतम स्तर 5 बजे के बाद पारा 1-1 डिग्री कर नीचे आना शुरू हो गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *