weather in UP: temperature is very high in Lukcnow and nearby districts.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में रात हो या दिन, दोनों इस कदर तप रहे हैं कि गर्मी का नाम लेते ही बस लोग उफ…करके रह जा रहे हैं। रविवार तपती दोपहरी में लू जैसी गर्म हवा के थपेड़ों ने सड़कों पर चलना दूभर कर दिया। रात के वक्त वातावरण की गर्मी अलग बेहाल कर रही है। फिलहाल सोमवार को भी ऐसे ही मौसम के आसार मौसम विभाग जता रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगलवार से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रहा। रात भी इस सीजन में दूसरी सबसे गर्म रात ही और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री रहा। इससे पहले 18 मई को लखनऊ का दिन का पारा 44.2 डिग्री तक दर्ज हुआ था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवा ने लू जैसे हालात बना दिए हैं। हालांकि लखनऊ में अभी तक एक दिन भी लू नहीं चली है। पारा कुछ चढ़ता है तो लू का सामना करना पड़ सकता है।

बीते कुछ दिनों में इस तरह आया पारे में उतार-चढ़ाव

तारीख अधिकतम तापमान  न्यूनतम तापमान
26 मई 43.5  31.1
25 मई 41.7   31.3
24 मई  40.2  28.6
23 मई  37.4  28.0
22 मई 39.3 29.4
21 मई  39.0 29.4
20 मई  41.2   29.2
18 मई 44.2  27.4

आज के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन का तापमान 43 डिग्री और रात का पारा 31 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। रात के गर्म होने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

30 मई से बदली के आसार भी

मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान एक जून तक के जारी किए हैं, उसके मुताबिक, 30 जून के आसपास बादल छाने के आसार हैं। हालांकि तापमान में एक डिग्री का ही उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *