Weather in UP: Temperature will go high in Lucknow and nearby districts in Uttar Pradesh.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी में दिन के तापमान में क्रमिक वृद्धि के साथ लखनऊ का अधिकतम तापमान फिर से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ चला है। लखनऊ व आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को दिन का पारा 42.4 डिग्री रहा व रात का पारा न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन के पारे मे एक डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई लेकिन रात का पारा एक डिग्री के करीब गिरा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 18 से 20 मई के बीच विकसित हो रहा सिस्टम लू के आसार जता रहा है। लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भी लू चल सकती है।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: छठे चरण में मेनका गांधी सबसे अमीर प्रत्याशी, सपा के इस उम्मीदवार पर हैं सर्वाधिक मुकदमे

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : सोनिया गांधी रायबरेली में, आज प्रियंका, राहुल और अखिलेश यादव के साथ दिखेंगी एक मंच पर

दोपहर में बढ़ना शुरू हुआ पारा

सुबह 10 से 12 बजे के बीच दिन का तापमान 37 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहा। जबकि 12.30 से पारा 40 डिग्री हुआ और फिर बढ़ता रहा और 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

दोपहर में राह चलना हुआ मुश्किल

बृहस्पतिवार की सुबह से ही धूप का तीखापन महसूस हो रहा था। सुबह के 10 बजे के आसपास ही दोपहर जैसा महसूस होने लगा। आसमान साफ रहने के कारण धूप की ज्यादा तेज थी।

45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो इस सप्ताह दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है और उसी दौरान लू चलने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 43 से 45 और रात का पारा 27 से 29 के बीच रहने के आसार हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *