संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 30 Jan 2025 11:10 PM IST

loader

Weather may take a turn from today, mercury may rise



कासगंज। मौसम का मिजाज शुक्रवार से करवट ले सकता है। पारे में तीन डिग्री तक उछाल आने की संभावना है। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम पारा 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। गलन भरी हवा से फौरी तौर पर राहत मिलने वाली है। चढ़ता पारा लोगों को चिंता में डाल रहा है। कृषि वैज्ञानिक चढ़ते पारे को फसलों के लिहाज से उचित नहीं मान रहे।

Trending Videos

जिले के मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है। इस समय सुबह के समय शीतल हवाएं चल रही हैं तो दोपहर में तेज धूप निकल रही है। पारे में लगातार वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को न्यूनतम पारे में दो डिग्री का उछाल रहा। सुबह न्यूनतम पारा 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि दोपहर के समय अधिकतम पारा एक डिग्री चढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम के इस रुख ने जल्द ही गर्मी की दस्तक होने की संभावना से लोग चिंतित हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *