
रुहेलखंड में गर्मी से लोग बेहाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के मौसम का मिजाज भांपने में इस बार मौसम विज्ञानी भी दुविधा में नजर आ रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थितियां क्या बनेंगी? दरअसल, मौसम विभाग की ओर से पांच दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम सुधरने और बिगड़ने दोनों तरह की बातें कही गई हैं।
यानी हल्के-घने बादल मंडराने से बारिश के आसार भी जताए गए हैं। माहौल अनुकूल न बनने पर गर्म हवा के थपेड़े चलने की आशंका भी बताई गई है। अब होगा क्या, ये हवा का रुख तय करेगा। मौसम के पूर्वानुमानों के बीच भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
बादल मंडरा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, रुहेलखंड क्षेत्र में अभी पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। बादल मंडरा रहे हैं लेकिन उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से विक्षोभ प्रभावी नहीं हो रहा।
ये भी पढ़ें- लव स्टोरी में ट्विस्टः गैर समुदाय के युवक से शादी करेंगी महिला दरोगा; भाई बोला- ब्रेनवॉश किया गया
लिहाजा, आसमान साफ है और तेज धूप लोगों को बेहाल कर रही है। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने पर तेज हवाएं चलेंगी। बादलों का जमावड़ा लगेगा और भीषण गर्मी से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकती है। वहीं, अनुकूल स्थिति न बनने पर गर्मी सताएगी।