बरेली में दो दिन से जारी हल्की, तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिनों बेतहाशा पड़ी गर्मी से झुलस रहे शहरवासियों को खासी राहत मिली है। मौसम विभाग ने फिलहाल चार दिन तक बादल मंडराने का अनुमान जताया है। पारा में गिरावट की भी उम्मीद है। हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। तेज हवा चलने की संभावना है।
Trending Videos
रविवार को पांच मिमी बारिश हुई थी। सोमवार को भी भोर में अनुकूल माहौल बनने पर करीब 45 मिमी बारिश हुई। सुबह आठ बजे तक बादल मंडराते रहे फिर तेज हवा चलने से आसमान साफ हुआ। धूप निकली पर नमी की अधिकता से गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली। दोपहर दो बजे तेज धूप होने से हल्की उमस का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ थमने के बाद तेज धूप बेहाल कर सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर सामान्य से छह डिग्री कम 33.1 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नमी का स्तर 80 फीसदी रहा। मंगलवार को 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।