Weather of UP: Bad news came from the state regarding rain, Meteorological Department said that now monsoon ma

यूपी में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते कई दिनों से प्रदेश को भिगो रही बारिश आने वाले दिनों में कमजोर पड़ सकती है। हालांकि कुछ जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। प्रदेश में अगले कुछ दिन मानसून की सक्रियता में सुस्ती के संकेत हैं। इसके बाद फिर से बारिश पूरे प्रदेश पर मेहरबान होगी। इधर सोमवार को उरई, चुर्क, आगरा, लखीमपुर खीरी आदि में अच्छी बारिश हुई। लेकिन प्रदेश के बाकी जिले सूखे ही रहे। 

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह प्रदेश में बारिश की तीव्रता और विस्तार में कमी के आसार हैं। हालांकि मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिणी और कुछ पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव क्षेत्र के दक्षिण की ओर से गुजरने की वजह से प्रदेश के उत्तरी व अन्य इलाकों में मानसून की सक्रियता कम हुई है। 

यहां दर्ज हुई इतनी बारिश

सोमवार को उरई में 17 मिमी,  आगरा में 10.6 मिमी, लखीमपुर खीरी में 5 मिमी,  चुर्क में 8.8 मिमी, बाराबंकी में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को प्रदेश में बस्ती, बलिया और नजीबाबाद  में  अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो झांसी में 23.8 डिग्री, गजीपुरमे 24 डिग्री और चुर्क में 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन इलाकों में है बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली एवं आसपास  के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *