Weather of UP: Mercury reached 45 in Prayagraj, scientists said heat will create record, alert in these distri

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गर्मी फिर से अपने रंग में आ रही है। पारा लगातार बढ़ने लगा है। हालांकि शुक्रवार की रात को अचानक आई आंधी और शनिवार को छाए बादलों के कारण शनिवार को झांसी व आसपास के इलाकों को राहत मिली। 45 पार चल रहा पारा 42.9 डिग्री पर आ पहुंचा। वहीं रात का पारा 31.4 से 28.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। उधर प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री पार ही बना हुआ है। प्रदेश में सर्वाधिक गर्म प्रयागराज रहा। मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मौसम में तल्खी अभी बनी रहेगी। प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। कई शहरों में रविवार के लिए भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन शहरों में सामान्य से अधिक पारा रहने से गर्म ज्यादा रहा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पारे में भले ही कहीं-कहीं कुछ गिरावट आई है, लेकिन तापामान सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी बनी हुई है।

इन शहरों के लिए आरेंज अलर्ट

जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र में भीषण लू चलने के आसार हैं। इसलिए यहां पर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट 

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजा, मैनपुरी, इटावा, औरैया व आसपास के इलाकों में लू चलने के आसार हैं। इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *