
कल बारिश और बिजली की संभावना है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश का मौसम मंगलवार से बदला और पश्चिमी बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मुरादाबाद में बरसात हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी बरसात के आसार हैं, शुक्रवार को इसमें ब्रेक लगेगा, लेकिन शनिवार को फिर एसा ही मौसम रह सकता है। इसके अलावा हवाएं भी चलीं,लेकिन पारे में कोई खास गिरावट नहीं होगी। जनवरी खत्म होने पर मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक, रात तो नहीं पर दिन का पारा सामान्य से नीचे ही रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, चूंकि बीते दो दिनों में तीखी धूप के कारण और पुरवा हवा के कारण पारे का लगातार चढ़ना जारी रहा, इस कारण थोड़ी सी बारिश के कारण इस पर बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। प्रदेश में बुधवार को दिन का तापमान नजीबाद, मेरठऔर अलीगढ़ को छोड़ दें तो 20.8 से लेकर 26.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान झांसी में सर्वाधिक 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बाकी प्रदेश में 7 से अधिक ही रहा। बृहस्पतिवार के मौसम के बारे में अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा रहने के आसार हैं। झोंकेदार धूल भरी हवाएं 30 से 40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं।
जनवरी में सबसे ठंडे दिन बरेली में रहे
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, जनवरी माह में यदि अधिकतम तापमान का औसत देखें तो बरेली में सबसे ठंडे दिन रहे। यहां पर अधिकतम तापमान का औसत 14.1 रहा, जो कि सामान्य के 19.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 5.4 डिग्री कम रहा। बिजनौर दूसरे नंबर पर रहा, यहां औसत अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। जबकि मुजफ्फरनगर 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं मुरादाबाद में 14.6 डिग्री, अलीगढ़, लखीमपुरखीरी और फर्रुखाबाद में अधिकतम तापमान का औसत 14.8 रहा।
बिजली गिरने व पानी के आसार को लेकर यहां पर अलर्ट
बहराइच, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, व आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और बारिश के आसार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।