Weather of UP: New Year's morning will be with fog, melting will increase due to western disturbance

कोहरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आज से साल तो बदल गया है लेकिन प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला। नये साल को चढते दिन के साथ धूप खिलने के आसार हैं मगर सुबह कोहरे में लिपटी रहेगी । सोमवार को हवा में गलन बढने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मोहमद दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिलहाल गलन बनी रहेगी। साल के अंतिम दिन रविवार को घना कोहरा कई इलाकों में छाया रहा। लखनऊ में सुबह धूप खिली मगर शाम होते ही गलन बढ़ी।

कोहरे का असर कुछ कम रहा 

रविवार को कोहरे का असर कुछ कम रहा। कानपुर में दृश्यता 50 मीटर से कम तो वहीं झांसी में 40 मीटर से कम रही। कई अन्य इलाकों में दृश्यता 100 से 200 मीटर तक रही।

यहां रहा सबसे कम तापमान

सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 नजीबाबाद का रहा। दिन का सबसे कम तापमान 12.8 मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड हुआ

इन इलाकों में है घने कोहरे का आरेंज अलर्ट

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा छाये रहने की संभावना है।

इन इलाकों में है मध्यम स्तर के कोहरे का येलो अलर्ट

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने के आसार हैं।

 इन इलाकों में शीत दिवस रहने के आसार

 बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *