Weather of UP: यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पछुआ हवाओं के असर से वातावरण में छाई हुई तो धुंध तो छट रही है लेकिन सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। 

 


loader

Weather of UP: Night temperature drops, fog will end due to winds, dense fog may occur in the coming days

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


 उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। इसके असर से पारे में हल्की गिरावट देखने को मिली। साथ ही दिन में धूप की तपिश घटी, रात की हवा में सिहरन रही। रविवार को नजीबाबाद का न्यूनतम पारा 12 डिग्री नीचे तक लुढ़क गया। पश्चिमी यूपी में पछुआ चलने से धुंध और कोहरा कमजोर पड़ा। हालांकि पूर्वी यूपी और तराई बेल्ट अभी कोहरे की चादर ओढ़े हुए है। इन इलाकों में रात में ओस का असर भी रहा। आने वाले दिनों में कोहरे का असर और गहरा हो सकता है। कोहरा अभी मध्य यूपी में नहीं आया है। अगले सप्ताह से उसका प्रभाव वहां तक बढ़ सकता है। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि यूपी में अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में दो डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। इससे ठंड का असर और बढ़ेगा। रविवार को 32.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ झांसी सर्वाधिक गर्म रहा। प्रयागराज और उरई दोनों में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और वाराणसी में 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 12 डिग्री, चुर्क में 12.6 डिग्री और अयोध्या में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें