
अगस्त महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी झमाझम लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही। मौसम विभाग शुक्रवार को भी अच्छी बरसात होने का अनुमान जता रहा है। साथ ही जारी मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर, चुर्क, प्रयागराज, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई। प्रयागराज में सबसे अधिक 37.6 मिमी पानी बरसा। हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है, फिर भी उमस भरी गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा रही है।
शुक्रवार को कुछ हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के लिए भारी बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगस्त से सितंबर बारिश और गर्मी साथ-साथ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अगस्त से सितंबर तक बारिश और गर्मी साथ-साथ अपना असर दिखाएंगे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक,उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं। वहीं तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा।
11 फीसदी कम बरसा पानी
उत्तर प्रदेश में एक जून से एक अगस्त तक की अवधि में 325.8 मिमी औसत बरसात हुई है। सामान्य औसत 365.9 है। यानी कुल 11 फीसदी कम बरसात हुई।