Weather of UP: Temperature close to 47 in Kanpur, east wind blows in some districts, department issues alert r

पूरे यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुरवा ने धूप के तीखेपन से कुछ राहत तो दी है, पर कहीं-कहीं चढ़ता हुआ पारा लोगों को परेशान कर रहा है। साथ ही ये भी संकेत हैं कि पुरवा थमते ही गर्मी की बेरहम मार फिर झेलनी पड़ेगी। सोमवार को कानपुर में पारा 46.8 डिग्री रहा। प्रयागराज में 45.4, झांसी में 45.3 और आगरा में 45.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं लखनऊ के पारे में विशेष बदलाव नहीं है। यहां पर दिन का पारा 42.8 डिग्री और रात का 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि रविवार को राजधानी में पारा 42.2 डिग्री और 30.2 डिग्री था। सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व आसपास बूंदाबांदी भी हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, धीरे-धीरे पुरवा थमेगी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण फिर गर्मी बढ़ेगी।

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 43 से 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर, और आसपास लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, उन्नाव, संत रविदासनगर व आसपास के इलाकों के लिए लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *