महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को कोहरा और भी घना हो गया। माैसम विभाग के अनुसार, दो दिन तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है। उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है। ऐसे में दिन में भी गलन बढ़ना शुरू हो गई है। महानगर में रविवार की रात प्रदेश में दूसरी सबसे ठंडी रात रही। रात में तापमान एक डिग्री बढ़कर 7.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है जो मेरठ के तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। तीसरे स्थान पर बाराबंकी 7.5, चाैथे पर शाहजहांपुर 7.8 और पांचवें पर बरेली 8.0 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि कोहरे के समय हाईवे पर वाहन चलाने में विशेष सावधानी बरतें। शाम आठ बजे आईआईटी के पास हाईवे पर दृश्यता 1.75 किमी थी जबकि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आर्द्रता 1000 मीटर रिकाॅर्ड की गई। आशंका है कि रात 11 बजे के बाद तक यह काफी नीचे आ सकती है।




Trending Videos

Weather Update: Snowfall Begins in the Mountains, Kanpur is the Second Coldest City in the State

कानपुर में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला


चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राैद्योगिकी विश्वविद्यालय के माैसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा। ऐसे में रबी की फसल को पाला से बचाने के लिए सिंचाई करने की जरूरत है। इसी तरह पालतू पशुओं को खुले में बांधने से बचने की सलाह दी गई है।

 


Weather Update: Snowfall Begins in the Mountains, Kanpur is the Second Coldest City in the State

छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला


माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, लगातार आ रही नमी की वजह से धूप भी नरम रहने की संभावना है। इसी तरह उत्तर पश्चिमी हवाएं कमजोर रहेंगी। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा रह सकता है। दिन और रात के तापमान में एक-एक डिग्री की वृदि्ध हुई है। दिन का पारा 24.6 और रात का 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

 


Weather Update: Snowfall Begins in the Mountains, Kanpur is the Second Coldest City in the State

छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला


रात 9 बजे औसत प्रदूषण की मात्रा 160 एक्यूआई

कोहरे और नमी की वजह से तीन दिनों से प्रदूषण की मात्रा शाम से ही बढ़नी शुरू हो जाती है। रविवार को रात नाै बजे किदवईनगर, नेहरूनगर और कल्याणपुर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से लगाए गए माॅनीटर में प्रदूषण की औसत मात्रा 160 एक्यूआई दर्ज की गई। यह सामान्य से डेढ़ गुना से भी ज्यादा है। रात में इसके और बढ़ने की संभावना है।

 


Weather Update: Snowfall Begins in the Mountains, Kanpur is the Second Coldest City in the State

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
– फोटो : अमर उजाला


अलाव जलाने के निर्देश

बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी तहसीलों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने और प्रमुख बाजारों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए हैं। सदर तहसील में 22 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है जबकि 1,182 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। इसी तरह घाटमपुर क्षेत्र में 80 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। बिल्हौर टेंपो स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। नरवल में 95 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए आपदा प्रहरी एप जारी किया गया है जिस पर जिले की सभी तहसीलों की स्थिति पता चलती रहती है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *