हिमालयी बर्फबारी की ठंडक लेकर आ रहीं उत्तर पश्चिमी हवाओं से गंगा के मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। इसके साथ ही माहौल में बढ़ी नमी से शाम को गलन बढ़ गई। गुरुवार को कानपुर प्रदेश में चौथा सबसे ठंडा रहा। वहीं मेरठ पहला, इटावा दूसरा और बाराबंकी तीसरा सबसे ठंडा जिला रहा। प्रदूषण के कारण धुंध और घने कोहरे से एयरफोर्स स्टेशन और भौंती क्षेत्र में दृश्यता शून्य हो गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड अभी और बढ़ेगी।

Trending Videos



हिमालय से आईं उत्तर पश्चिमी हवाएं चार किमी की रफ्तार से चलीं तो आसमान साफ हो गया। दिन में धूप निकल आई। इससे दिन का अधिकतम तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री बढ़ गया लेकिन रात का पारा एक डिग्री नीचे 6.4 पर आ गया। धूप के नरम पड़ते ही माहौल में गलन तेज हो गई। माहौल में नमी 97 फीसदी दर्ज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *