छह वर्ष बाद 25 दिसंबर को दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 2020 से 2024 तक ऐसा नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। इससे पहले 25 दिसंबर 2019 को दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।




Trending Videos

coldest Christmas Day... temperature 17.8 degrees Celsius, schools up to class eight closed in Moradabad

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन प्रभावित
– फोटो : अमर उजाला


दिन के समय धूप न निकलने से ठंड का अहसास बना रहा। वहीं 25 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि शाम 5:30 बजे यह 75 प्रतिशत रही।


coldest Christmas Day... temperature 17.8 degrees Celsius, schools up to class eight closed in Moradabad

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन प्रभावित
– फोटो : अमर उजाला


अधिक नमी के कारण सुबह के समय कोहरा और गलन महसूस की गई। आने वाले दो दिनों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। धूप न निकलने की आशंका जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अधिक आर्द्रता और कम तापमान के चलते आने वाले दिनों में कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी।


coldest Christmas Day... temperature 17.8 degrees Celsius, schools up to class eight closed in Moradabad

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन प्रभावित
– फोटो : अमर उजाला


मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के मुताबिक सात दिन के पूर्वानुमान के अनुसार 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्षेत्र में ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रहेगा। इस अवधि में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाएगा। अधिकांश दिनों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर को बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है।


coldest Christmas Day... temperature 17.8 degrees Celsius, schools up to class eight closed in Moradabad

मुरादाबाद में कोहरा छाने के बाद जनजीवन प्रभावित
– फोटो : अमर उजाला


नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल आज बंद रहेंगे

 शीतलहर के बीच बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले में आठवीं बंद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम अनुज सिंह के निर्देशों पर बीएसए विमलेश कुमार ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शीतलहर के कारण कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी बोर्ड के परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में 26 दिसंबर को अवकाश रहेगा। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि ठंड इसी तरह रही तो 27 दिसंबर को भी अवकाश घोषित किया जा सकता है। नवीं से 12वीं तक के सभी स्कूल और उच्च शिक्षा संस्थान अपने समय पर खुलेंगे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *