{“_id”:”678013a493cff86c950862a3″,”slug”:”weather-update-chances-of-hailstorm-and-rain-with-strong-winds-on-12th-and-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather Update: नमी से फिसला पारा, 12 और 13 को तेज हवाओं के संग ओले पड़ने और बारिश के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कानपुर का मौसम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हवाओं में नमी बढ़ने से जिले का न्यूनतम पारा प्रदेश में सबसे कम 4.4 डिग्री पर पहुंच गया है। कानपुर परिक्षेत्र में नमी का प्रतिशत 94 रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा। रात को कड़ाके की ठंड झेलने के बाद दिन में सूर्यदेव ने शहरियों को राहत दी। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की धूप रहेगी। इसके बाद बादलों की आवाजाही तेज होगी जिससे कोहरा बढ़ने लगेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।
Trending Videos
सीएसए के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूनतम सामान्य तापमान आठ डिग्री के बजाय 4.4 डिग्री पर आ गया है। अधिकतम सामान्य तापमान 22.1 डिग्री से 1.7 डिग्री कम होकर 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, जिले का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे स्थान पर फुरसतगंज रहा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 16 दिन के बाद गुरुवार को सात घंटे 37 मिनट धूप निकली है। इसमें स्तरीय धूप तीन से चार घंटे रही है।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू पहुंच जाएगा। कानपुर परिक्षेत्र में इसका असर एक-दो दिन बाद आ सकता है। 11 से बादलों की आवाजाही तेज हो जाएगी। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और जेट स्ट्रीम के साथ समुद्री नमी माहौल में आ रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 12 और 13 जनवरी को तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ओले गिरेंगे और बारिश होगी। परिक्षेत्र में पांच से छह मिमी बारिश का अनुमान है। गुरुवार सुबह दृश्यता सामान्य दो किमी के स्थान पर 1400 मीटर रही है।