Weather update difference between day and night temperatures in Bareilly is 16 degrees

ओपीडी में मरीजों की कतार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में हवा की दिशा बदलने से दिन में धूप और रात में ठिठुरन बरकरार है। दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री के अंतर से अस्पतालों में जोड़ों के दर्द, बुखार, खांसी आदि के मरीज पहुंच रहे हैं। खांसी के मरीजों को कई केंद्रों पर कफ सिरप नहीं मिला। बच्चा वार्ड में कोल्ड डायरिया से पीड़ित बच्चे भर्ती हो रहे हैं।

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान 8.5 और दिन का 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि दिन और रात के तापमान में भारी अंतर होने पर जरा सी बेपरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। दिन में गुनगुनी धूप का आनंद लेने से लोग शाम को होने वाली ठंड के प्रति गंभीर नहीं होते। गर्म कपड़े हटाने से नमी युक्त हवा शरीर में जकड़न की वजह बनती है। 

ये भी पढ़ें- UP Police: बरेली में भीड़ प्रबंधन का तरीका सीखेंगे 800 रिक्रूट, प्रशिक्षण में दिखाए जाएंगे महाकुंभ के वीडियो

वहीं, धूप के दौरान ठंडे पेय पदार्थ या फ्रिज में रखी वस्तु के सेवन से गले में संक्रमण की आशंका रहती है। बताया कि ओपीडी में निमोनिया और सांस संबंधी समस्या के चपेट में आने वाले की तादाद कम हो रही है। रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेला में त्वचा रोग के लिए प्रयोग होने वाला बेंजिल बेंजोएट लोशन नहीं मिला। कई केंद्रों पर बच्चों और बड़ों के लिए कफ सिरप भी कम पड़ गया। मेडिकल स्टोर से दवा ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *