{“_id”:”6807daea38da3d41e10a8980″,”slug”:”weather-update-heat-wave-gained-momentum-due-to-winds-from-thar-desert-humidity-also-decreased-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather Update: थार मरुस्थल की हवाओं से लू ने पकड़ी रफ्तार, नमी भी घटी, तकलीफदेह होगी गर्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 23 Apr 2025 12:16 AM IST
Weather Update News: नमी सामान्य से कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवाएं और तीखी होंगी। मौसमी गतिविधियां बदलने पर राहत मिलेगी।
कानपुर में भीषण गर्मी – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आईं गर्म हवाओं ने कानपुर परिक्षेत्र में लू तेज कर दी है। गर्म और शुष्क हवाओं के कारण माहौल में नमी घट गई। मंगलवार को सामान्य से कम नमी रही। नमी कम रहने से आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और तीखी होंगी। सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 अप्रैल तक इसी तरह की स्थिति रहेगी। 27 अप्रैल के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली हवाओं में नमी बढ़ेगी। इससे राहत मिलने की उम्मीद है।
Trending Videos
सीएसए के मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि माहौल में सुबह के समय नमी का प्रतिशत 45 के ऊपर होना चाहिए। दोपहर को नमी का प्रतिशत 15 से 20 के बीच होना चाहिए। मंगलवार को सुबह के समय नमी का प्रतिशत 35 हो गया। इसके बाद जैसे दिन चढ़ा, नमी घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई। उन्होंने बताया कि दिन में राजस्थान के थार मरुस्थल की गर्म हवाएं आ रही हैं। इससे कानपुर परिक्षेत्र समेत सेंट्रल यूपी प्रभावित है। चार-पांच दिन तक मौसम में बदलाव का अनुमान नहीं है। 26 अप्रैल तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।