Kanpur Weather News: सीएसए मौसम विभाग की मानें तो बादलों की शृंखला खिसकी है। दो दिन तक बूंदाबांदी के ही आसार हैं।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”6866c4551b44534ffc0419c9″,”slug”:”weather-update-heavy-rain-may-occur-in-kanpur-after-two-days-meteorological-department-gave-this-information-2025-07-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather Update: कानपुर में दो दिन बाद हो सकती तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बादलों की शृंखला कानपुर परिक्षेत्र के ऊपर से खिसक गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो दिन तक अब तेज बारिश के आसार नहीं हैं। माहौल में नमी बढ़ेगी तो स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी हो सकती है। दिन तेज धूप निकलने पर उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। शाम को बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बादलों की शृंखला मध्य प्रदेश की तरफ खिसक गई है। इससे बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। चक्रवाती घेरे और निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से शृंखला की स्थिति में फर्क आ सकता है।