Weather Update: Kanpur was the third hottest city in the state, temperature 46.4 degrees

कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नौतपा की तपिश बढ़ती जा रही है। रविवार को मानों आसमान से आग बरस रही हो। शाम चार बजे तक भी इतनी तेज धूप रही कि बाइक चलाने वालों के हाथ झुलस गए। एयरफोर्स के मीटर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे गर्म जिलों में कानपुर तीसरे स्थान पर रहा। 47.3 डिग्री के साथ मथुरा-वृंदावन पहले और आगरा 46.8 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

मौसम विभाग के अनुसार रेमल चक्रवात के आने से पहले करीब एक सप्ताह तक अभी तापमान बढ़ने और दिन में लू चलने का सिलसिला जारी रहेगा। तपिश की स्थिति यह रही कि सुबह सात बजे ही तापमान 32 डिग्री पहुंच गया था। 11 बजे 40 डिग्री के करीब और दोपहर 12 बजे 41 डिग्री को पार कर गया। इतना ही नहीं शाम चार बजे पारा 43 डिग्री बना रहा और दिन ढलने तक यह 40 डिग्री रहा। धूप खत्म होने के बावजूद वातावरण में जलन बनी रही। ऐसी स्थिति में न तो लोग मार्निंग वाक पर जा पा रहे हैं और न ही शाम को टहल पा रहे हैं। दिन में बाजारों में भी सन्नाटा रहा। गर्मी की स्थिति का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि दिन में हवा की नमी में 11 प्रतिशत की कमी और रात में 20 प्रतिशत की कमी रही। हवा में अधिकतम नमी 48 और न्यूनतम 16 प्रतिशत दर्ज की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें