Kanpur Weather Update: मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के आने से न्यूनतम तापमान बढ़ेगा बढ़ेगा।

कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”691a168d2e7dcc05e5048007″,”slug”:”weather-update-kanpur-20-year-record-broken-coldest-night-in-the-state-for-the-fourth-consecutive-night-2025-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather Update Kanpur: 20 साल का रिकॉर्ड टूटा, लगातार चौथी रात प्रदेश में सबसे ठंडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
पिछले एक सप्ताह से महानगर में रात को तेज ठंड पड़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को चाैथी बार प्रदेश में सबसे कम 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान महानगर में रिकार्ड किया गया। माैसम विशेषज्ञ डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि लगभग 20 वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब नवंबर के महीने में लगातार रात का पारा इतना कम रिकार्ड किया गया है।
माैसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर प्रदेश के मध्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। जल्द ही बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है, उसके साथ ही रात के तापमान में बढ़ोत्तरी संभव है। दिन का तापमान पिछले दो तीन दिनों से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है। इस बीच चार से छह किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं।