
बारिश के बाद ओलावृष्टि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। हमीरपुर, बांदा व जालौन में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। उरई समेत कई क्षेत्रों में मंगलवार शाम चार बजे तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई और करीब 20 मिनट ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई। जिले में करीब 40 फीसद गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो आगे मौसम ठीक रहता है तो किसानों को कुछ राहत मिल सकती है। जिले में सबसे ज्यादा मटर की खेती होती है। डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में मटर का उत्पादन होता है। इसमें करीब 60 फीसद मटर को हटाकर किसानों ने गेहूं बो दिया है। गेहूं की हाल ही में बोई गई फसल पर तो यह बरसात और ओले नुकसान साबित नहीं होंगे। लेकिन, जो 40 फीसद अभी भी मटर की फसल खेतों में है, उन पर ओले गिरने से नुकसान पहुंचना बताया जा रहा है।
