Weather Update: There will be heavy rain in Kanpur

कानपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बारिश अब और बढ़ेगी, गंगा के मैदानी इलाकों में बादलों का झुंड नीचे उतर आया है। मौसम विभाग ने कानपुर परिक्षेत्र समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मानसूनी बारिश में तेजी आएगी। लेकिन बारिश स्थानीय स्तर पर कहीं बहुत तेज और कहीं धीमी होगी। एक साथ लगातार कई क्षेत्रों में बारिश की स्थिति बनने की उम्मीद कम है।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवाएं तेज हो गई हैं। माहौल में नमी की मात्रा 91 फीसदी हो गई है। सीएसए की मौसम वेधशाला में गुरुवार को 44.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। बादलों का झुंड जो अभी तक काफी ऊंचाई पर रहा है, वह गंगा के मैदानी इलाकों में नीचे आ गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो दिन में बारिश तेज हो जाएगी। अरब सागर से आ रही हवाएं तराई इलाके और बंगाल की खाड़ी की हवाएं हिमालय की तलहटी और गंगा के मैदानी इलाकों में बादलों के झुंड को नीच ला रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें