Weather Update: There will be more snowfall in the mountains, cold will increase in the plains

कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहाड़ों की बर्फबारी अभी और तेज कंपकंपी छुड़ाएगी। विभिन्न इलाकों में बने हवाओं के चक्रवाती घेरों की वजह से समुद्री नमी से लगातार गलन बढ़ रही है। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों की बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंडक लेकर गंगा के मैदानी इलाकों में आएंगी। 20-21 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आकर मैदानी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ाएगा।

Trending Videos

गुरुवार को दिन पर कोहरा रहने से धूप नहीं निकली। सनशाइन ऑवर शून्य रिकाॅर्ड किए गए। दिन का अधिकतम पारा सामान्य 20 डिग्री से 3.6 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान कम होने और दक्षिणी-पूर्वी के हवाओं के तेज रहने से गलन भरी ठंड रही। बादलों की वजह से रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ गया। सीएसए के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 17 जनवरी तक हल्के बादल छाए रहेंगे। स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी हो सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *