
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरियों को प्री मानसूनी बारिश ने बड़ी राहत दी है। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और जम्मू-कश्मीर से नमी लेकर आई हवाओं ने तापमान को नियंत्रित कर लिया। हवाओं के साथ बादल आ गए और विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार रात के बाद गुरुवार शाम को भी छिटपुट बारिश हुई। सीएसए की मौसम वेधशाला में 2.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
दो महीने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से नीचे आए। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून के चार-पांच दिन बाद झमाझम बारिश के साथ कानपुर परिक्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है। थार मरुस्थल से होकर आईं गर्म उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने पारा को 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बनाए रखा। हवाओं के रुख बदलते ही माहौल में बदलाव आ गया। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं के साथ कानपुर परिक्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का भी असर आ गया।