
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”67df002df815fc892602c205″,”slug”:”weather-update-winds-clashed-lightning-flashed-brought-rain-cyclonic-circle-formed-in-bay-of-bengal-2025-03-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Weather Update: हवाएं टकराईं, बिजली चमकी, बारिश लाईं, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती घेरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बंगाल की खाड़ी से आईं नम हवाएं और सर्द, शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाओं के टकराने से मौसम बदल गया। इससे बादल आ गए और बिजली चमकने लगी। इसके साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। लोग मौसम का आनंद लेने घर से बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने छत पर खड़े होकर मौसम के मिजाज का आनंद लिया। सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि चार-पांच दिनों तक हल्के बादल रहेंगे। इसके साथ ही खड़ी फसलों के लिए बारिश नुकसानदेह है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना है। इससे नमी भरी तेज हवाएं आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी हवाएं आ गईं। हवाओं की दिशा और गति में अचानक बदलाव से मौसम बदल जाता है।