Weather news rain record break last 12 years in Bareilly

बारिश में भीगते हुए स्कूल से लौटे छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में तीन दिनों में हुई 70 मिलीमीटर बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 12 वर्षों में सितंबर के शुरुआती 10 दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई। अभी तीन दिन और झमाझम बारिश के आसार हैं। इसके बाद भी अनुकूल माहौल बने रहने पर खंडवर्षा की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में अलनीनो कमजोर स्थिति में है लेकिन हिंद महासागर में स्थितियां सकारात्मक है। इन महासागरों से उठ रही हवा पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में मानसून को सक्रिय बनाए हुए हैं। लिहाजा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बनीं। 

ये भी पढ़ें- बारिश में बरेली का हाल: स्मार्ट सिटी की सड़कों पर गिरते-पड़ते लोग पहुंचे घर; 30 हजार घरों की बिजली गुल

बरेली में सितंबर के शुरुआती पांच दिन उच्च वायुदाब की स्थिति होने से पश्चिमी विक्षोभ घिरने के बावजूद सक्रिय नहीं हो रहा था। पांच सितंबर की रात 11 बजे के बाद पश्चिमी विक्षोभ 30 डिग्री के नीचे पहुंचने पर बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बनीं और बारिश हुई। सक्रियता बढ़ने से सात सितंबर से फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। रुहेलखंड क्षेत्र में अबकी साल सितंबर में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *