– सभी बूथों पर अलग से तैनात की जाएंगी वीडियो सर्विलांस टीमें

– मतदान प्रक्रिया पर आयोग की रहेगी सीधी नजर

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। इस लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के 1160 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग होगी। इन सभी बूथों के लिए अलग से वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की जाएंगी। वेबकास्टिंग के जरिये निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया पर सीधी नजर रख सकेगा।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान होगा। जबकि, 26 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने लगेंगे। क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के 2257 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1160 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। वेबकास्टिंग के लिए चिह्नित किए गए बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे इंटरनेट से कनेक्ट रहेंगे। कैमरे इस ढंग से लगाए जाएंगे कि उनमें पूरा मतदेय स्थल नजर आएगा। बस ईवीएम दिखाई नहीं देगी। इससे मतदान की गोपनीयता प्रभावित न हो। वेबकास्टिंग के जरिये बूथों पर होने वाली मतदान प्रक्रिया की जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम से भी वेबकास्टिंग वाले की बूथों की निगरानी की जा सकेगी।

वेबकास्टिंग के जरिये लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था रहेगी। क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों के साथ आवश्यकतानुसार अन्य बूथों को भी वेबकास्टिंग के लिए चिह्नित किया गया है। इसके जरिए मतदान प्रक्रिया को कंट्रोल रूम से सीधा देखा जा सकेगा। – अरुण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभावार वेबकास्टिंग के लिए चयनित बूथ

विधानसभा बूथ वेबकास्टिंग वाले बूथ

बबीना 370 186

झांसी नगर 395 198

मऊरानीपुर 436 246

ललितपुर 538 270

महरौनी 518 260

योग 2257 1160

हर विधानसभा में बनेंगे तीन महिला बूथ

महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन महिला बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर सिर्फ महिला कार्मिकों की तैनाती ही की जाएगी। बता दें कि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के 18,08,690 मतदाताओं में से 8,56,986 महिला मतदाता हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *